Mumbai Airbag Accident: मुंबई के वाशी में एक हादसे ने 6 साल के बच्चे की जान ले ली। इस घटना में सुरक्षा के लिए लगाए गए एयरबैग ही मासूम की जान पर भारी पड़ गए। हादसे के चलते लगे पोलिट्रॉमा शॉक के चलते 6 साल के हर्ष की जान चली गयी।