Pune Porsche Car Accident: पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में पुणे पुलिस को JJB यानी किशोर न्याय बोर्ड से झटका लगा है. मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने पुणे पुलिस की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें नाबालिग आरोपी को एडल्ट की तरह ट्रीट करने की मांग की थी. यानी किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी को बालिग की तरह ही समझते हुए केस चलाने की अनुमति नहीं दी है. #puneaccident #porshe #puneporscheaccidentcctv #JJB