कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सोमवार को असम (Assam Assembly Elections 2021) में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने विश्वनाथ जिले के गोहपुर में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं से बातचीत की.प्रियंका गांधी ने कहा, “ BJP नेता देश भर में बड़े विमानों के जरिये घूम-घूमकर संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर बातें कर रहे हैं, लेकिन असम में आते ही वे इस पर चुप्पी साध लेते हैं. ग्रीन टी पीने वाले इन नेताओं को असम की कड़क चाय का स्वाद दिलाना ही पड़ेगा.