Robert Vadra Land Deal Case: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रही है.... ये पूछताछ उनसे गुरुग्राम के लैंड डील मामले में की जा रही है.... आज इस मामले में ईडी के दूसरे समन पर वाड्रा पैदल ही ईडी दफ्तर पहुंचे...उन्हें 8 अप्रैल को भी तलब किया गया था, लेकिन वो उस पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे...लंच ब्रेक के बाद उनसे दोबारा पूछताछ होगी... वाड्रा ने पूरे मामले में बीजेपी सरकार पर एक बार फिर केंद्र की एजेंसियों के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाया