Priyanka Bag Politics: Palestine के बाद Bangladesh का बैग, प्रियंका की पर्स पॉलिटिक्स से कौन परेशान?

  • 1:46
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2024

Priyanka Bag Politics: प्रियंका गांधी की पर्स पॉलिटिक्स इन दिनों चर्चा में है। परसों वे एक बैग लेकर लोकसभा में आती दिखीं जिस पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था। इस पर बीजेपी के कई नेताओं ने एतराज जताया कि उन्हें बांग्लादेश क्यों याद नहीं है जहां हिंदुओं को मारा जा रहा है। अगले दिन प्रियंका बांग्लादेश लिखा बैग भी लेकर संसद में आ गईं। लेकिन ये मामला आसानी से ख़त्म होता नज़र नहीं आ रहा। आज यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिलिस्तीन लिखे बैग की चर्चा की और इस पर सवाल खड़े किए।

संबंधित वीडियो