प्राइम टाइम : योगेंद्र-प्रशांत के बाहर होने से हासिल क्या?

  • 44:34
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2015
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी की सर्वोच्च नीति नियामक संस्था, राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से बाहर करने का फैसला बुधवार को किया गया है। आठ घंटे तक चली इस बैठक से यह संकेत तो मिलता है कि आम आदमी पार्टी में फैसला बहुमत की औपचारिकता से ही होता है, लेकिन यह साफ नहीं है कि मामला सुलझा है या इन दोनों नेताओं को किनारे कर दिया गया। मगर दोनों नेताओं के बयान बता रहे हैं कि वे साधारण कार्यकर्ता रहकर भी पार्टी में बने रहेंगे। प्राइम टाइम आप पार्टी के घमासान पर चर्चा...

संबंधित वीडियो