आज प्राइम टाइम में 3 मुद्दों पर बात होगी, पहला है कि बंगाल की सियासत(West Bengal) और वहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लगी चोट हादसा था या हमला. लेकिन व्हील चेयर पर प्रचार से TMC को कितना फायदा होगा. वहीं मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya pal Malik) किसानों के साथ खड़े होने और सरकार पर सवाल उठाने से सुर्खियों में हैं. तीसरा महाराष्ट्र में NIA द्वारा सचिन वझे की गिरफ्तारी से सियासी घटनाक्रम गरमाता दिख रहा है. ममता ने पुरुलिया रैली में कहा, उनके पैर में चोट है, लेकिन जनता की पीड़ा उनके जख्म से ज्यादा हैं. वहीं अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बंगाल में 130 बीजेपी कार्यकर्ताओं की जान हिंसा में चली गई, इन हिंसा पीड़ित मांओं का दर्द कौन समझेगा. BJP नेता केया घोष का कहना है कि पार्टी पहले भी आक्रामक थी और आगे भी हमलावर रहेगी. TMC नेता रिजु दत्ता का कहना है कि विपक्ष ने सोचा था कि ममता को अस्पताल पहुंचा तो खेला खत्म हो जाएगा, लेकिन खेला हो रहा है और टीएमसी जीत रही है.