चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव परिणाम (Election Results) आ चुके हैं. तीन राज्यों, पश्चिम बंगाल, असम और केरल में सत्तारूढ़ पार्टियों ने ही सत्ता में वापसी की है. वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी में विपक्षी पार्टियों को सत्ता हासिल करने में कामयाबी मिली है. महत्वपूर्ण बात यह है कि पांचों राज्यों में स्पष्ट जनादेश मिला है. यानी जनता ने अपना मन बनाकर स्पष्ट कर दिया कि वह राजनीति में किसी भी तरह के जोड़तोड़ के खिलाफ है. कोई भी पार्टी चाहती कि त्रिशंकु विधानसभा बने और विधायकों की खरीद-फरोख्त का मौका मिले तो वैसा इन पांचों जगह पर जनता ने नहीं होने दिया.