सरकार ने क़रीब एक करोड़ लोगों के लिए अपनी ओर से खुशख़बरी का एेलान किया। ये अलग बात है कि इनमें से कई अब भी नाखुश ही दिख रहे हैं। ये एक करोड़ लोग हैं 47 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और 53 लाख रिटायर हो चुके कर्मचारी। सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफ़ारिशों के हिसाब से सबकी तनख़्वाह और पेंशन बढ़ा दी है।