Prajwal Revanna Sex Scandal: सेक्स टेप के आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना पर कसता शिकंजा | Khabron Ki Khabar

Prajwal Revanna Sex Scandal: प्रज्ज्वल रेवन्ना अब तक फ़रार है..उसके खिलाफ़ गुरुवार को लुक आउट नोटिस जारी हुआ. बावजूद इसके वो अब तक पकड़ से बाहर है. प्रज्ज्वल रेवन्ना कथित सेक्स टेप का आरोपी है. इस केस की जांच कर्नाटक पुलिय की एसआईटी कर रही है और उसने लुक आउट नोटिस जारी किया है. कथित सेक्स टेप के मामले पर कर्नाटक की राजनीति में भूचाल आ गया है. प्रज्ज्वल के ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस तब जारी किया जब उसने एसआईटी के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा..

संबंधित वीडियो