Prajwal Ravanna Arrest: बलात्कार के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का होगा पोटेंसी टेस्ट

Prajwal Ravanna Arrest: बलात्कार का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार हो गया. जिसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में लगातार जांच चल रही है. प्रज्वल का पोटेंसी टेस्ट भी कराया जाएगा. वहीं बलात्कार के आरोपी प्रज्वल को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तब वहां पर सिर्फ महिला अधिकारी ही मौजूद रहीं.