कई महिलाओं से बलात्कार और यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आधी रात के बाद जर्मनी से लौटने पर तीन महिला अधिकारियों ने सांसद को बेंगलुरु हवाई अड्डे से बाहर निकाला. कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी पूर्व जमानत की उनकी अपील खारिज करने के बाद सांसद घर लौटे. सूत्रों ने बताया कि प्रज्वल के वापस लौटने की सबसे बड़ी वजह उनके दादा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बने.