Prajwal Ravanna 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में, प्रज्वल की गर्लफ्रेंड की SIT को तलाश

सेक्स स्कैंडल मामले (Sex Scandal Case) में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रेवन्‍ना पिछले 10 दिनों से SIT की हिरासत में रखा गया था. SIT ने प्रज्वल की कस्टडी नही मांगी, हालांकि प्रज्वल पर बलात्कार के तीन मामले हैं. फिलहाल एसआईटी ने सिर्फ एक मामले में ही प्रज्वल को गिरफ्तार किया है. ऐसे में एसआईटी जब चाहे प्रज्वल को बलात्‍कार के दूसरे मामलों में गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में पूछताछ कर सकती है. पहला मामला होलेनरसिंहपुर का है, दूसरा हासन का और तीसरा के आर नगर का. प्रज्वल को होलेनरसिंहपुर बलात्‍कार मामले में गिरफ्तार किया गया था.

संबंधित वीडियो