राजद्रोह के कानून (Sedition Law) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने विधि आयोग (Law Commission) की सिफारिश को लेकर केंद्र से पांच सवाल पूछे हैं. कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "सरकार राजद्रोह के कानून को और भयानक, और खतरनाक बनाने में लगी है. राजद्रोह के कानून से विपक्ष की आवाज दबाने की तकनीक पर काम हो रहा है." वही, राजद्रोह कानून पर विधि आयोग की रिपोर्ट को लेकर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जवाब दिया है.