PM Modi आज बताएंगे कितनी है भारत में बाघों की संख्या, समझिए Project Tiger में 50 साल में क्या हुआ?

  • 22:23
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2023
Project Tiger: PM Narendra Modi 9 अप्रैल को कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में (PM in Bandipur National Park) बताएंगे कि अब भारत में बाघों की संख्या कितनी है. बाघों को बचाने के लिए भारत सरकार कई कदम उठा रही है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया था और अब पीएम मोदी के नेतृत्व में इस काम को और आगे बढ़ाया जा रहा है. एनडीटीवी ने भी अपनी विशेष पहल 'सेव आवर टाइगर्स' (Save Our Tigers) के जरिए इस अभियान में लगातार योगदान दिया है. इस वीडियो में जानिए किस तरह बाघों को बचाने के लिए काम किया गया है. साथ ही केंद्रीय पर्यावरण, वन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra yadav) से समझिए कि आगे किन प्रोजेक्ट्स पर जोर है.

संबंधित वीडियो