Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर में दहशत का अंत, पकड़ी गई आदमखोर बाघिन | NDTV India

Ranthambore Tiger Attack: राजस्थान में सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क और इसके आसपास के इलाकों को आदमखोर बाघिन के खौफ से छुटकारा मिल गया... वन विभाग ने उसे बेहोश कर पकड़ लिया... कहा जा रहा है कि अब तक दो लोगों की जान ले चुकी ये बाघिन एक बार फिर शिकार की तलाश में थी... बाघिन अब पकड़ी जा चुकी है... लेकिन बेजुबान जानवर इंसानों पर हमले क्यों करते हैं... वो आदमखोर क्यों हो जाते हैं... हमें ये भी सोचना चाहिए...