Ranthambore Tiger Attack: राजस्थान से आज एक दुखद और कलेजे को कंपा देने वाली खबर आई है...राज्य के सवाई माधोपुर में सात साल के एक बच्चे को बाघ उठाकर ले गया...बच्चा अपनी दादी के साथ उस मंदिर से लौट रहा था, जो रणथंभौर नेशनल पार्क के बीच में है...हैरानी की बात है कि राज्य के मंत्री इस मसले पर वन विभाग को कठघरे में खड़ा करके...जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं.