NDTV की खास ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए राजाजी टाइगर नेशनल पार्क की चिल्लावाली रेंज का हाल! ACF अजय लिंगवाल से exclusive बातचीत में जानिए कैसे हो रही है हाथी, बाघ, तेंदुए और हिरणों की सुरक्षा। पार्क में पानी की उपलब्धता के लिए बड़े जलाशय बनाए गए हैं, और ग्रासलैंड को बढ़ाने के साथ लैंटाना जैसी खरपतवार को हटाने का काम भी जोरों पर है। इस सनसनीखेज रिपोर्ट में जानें जंगल के अनसुने सच