PM Modi ने MVA और Congress पर साधा निशाना,Amit Shah ने भी Rahul Gandhi को दी चेतावनी |Hamaara Bharat

  • 38:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2024

 

Maharashtra Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन महाराष्ट्र में थे...आज पीएम मोदी की अकोला और नांदेड़ में रैली हुई....पीएम ने कहा कि आज के दिन ही राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट नें फैसला सुनाया था... और इस फैसले के बाद देशभर में लोगों ने संवेदना का परिचय दिया था...नांदेड़ में पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी और महायुति के समर्थन में एक लहर चल रही है...हर किसी की जुबान पर एक ही नारा है - बीजेपी - महायुति आहे, तर गति आहे, महाराष्ट्राची प्रगति आहे....यानि महायुति है तो गति है...प्रगति है....महाविकास अगाडी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नें कहा कि उन्हें यकीन है जनता राज्य को महाघोटालेबाजों का एटीएम नहीं बनने देगी

संबंधित वीडियो