G7 Summit में शिरकत करने के लिए Italy रवाना हुए PM Modi

 

G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 समिट में शिरकत करने के लिए गुरुवार शाम को इटली के लिए रवाना हो गए हैं. इटली में हो रहे इस बैठक के लिए कई देशों के नेता पहुंच चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia meloni) के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

संबंधित वीडियो