Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 में जेनरेशनल शिफ्ट: जेन-जेड (1997-2012), मिलेनियल्स (1981-1996), जेन-एक्स (1965-1980) और बेबी बूमर्स (1946-1964) के वोटर्स पर फोकस! सबसे ज्यादा हंगामा जेन-जेड की मैथिली ठाकुर पर—25 साल की लोक गायिका (मधुबनी की बेनीपट्टी), जो कम उम्र में 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार' जीत चुकीं। BJP के विनोद तावड़े (चुनाव इंचार्ज) और नित्यानंद राय (केंद्रीय मंत्री) से दिल्ली में मुलाकात, X पर तस्वीरें वायरल! मैथिली बोलीं: "बिहार के भविष्य पर चर्चा की, गांव (अलिनगर या मधुबनी) से लड़ूंगी अगर टिकट मिला।" BJP युवा वोटर्स (65-70% टर्नआउट उम्मीद) को लुभाने की रणनीति? क्या जेन-जेड NDA को पलट देगी?