पीएम मोदी ने बंगाल में आज अपनी चुनावी रैली का आगाज़ कर दिया.सिलिगुड़ी के बाद कोलकाता में भी उन्होंने रैली की, बीजेपी बंगाल में पूरा ज़ोर लगा रही है ताकि सीटों के लिहाज़ से तीसरे सबसे बड़े राज्य पश्चिम बंगाल में ज़्यादा सीटें जीती जा सकें. यहां मुक़ाबला ममता बनर्जी की तृणमूल से है इसलिए पीएम के निशाने पर दीदी ही रहीं, उन्हें ममता का चुनावी नामकरण करते हुए उन्हें 'स्पीड ब्रेकर दीदी' कह दिया.पीएम मोदी ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर ममता पर परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप भी जड़ दिया.