Paris Olympics 2024: Lovlina Borgohain मेडल से एक जीत दूर, PV Sindhu-Laxmi Sen Pre-Quater Final में

  • 15:38
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2024
पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत के लिए मिला जुला दिन रहा है. जहां पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई हैं तो टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने भी राउंड ऑफ -16 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. मनिका बत्रा के बाद ओलंपिक इतिहास में टेबल टेनिस में महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली श्रीजा अकुला दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन के क्वालिफिकेशन में स्वप्निल कुसाले सातवें स्थान पर रहे और उन्होंने फाइनल राउंड में जगह बनाई है, जबकि एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 11वें स्थान पर रहे. वहीं दीपिका कुमारी ने लगातार दो मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

संबंधित वीडियो