PM Modi ने Paris Olympics 2024 से लौटे खिलाड़ियों से की मन की बात

  • 25:43
  • प्रकाशित: अगस्त 16, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस मौके पर पीएम मोदी ने ओलंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की. पीएम मोदी ने खास तौर पर विनेश फोगाट का भी जिक्र किया. पीएम मोदी(PM Modi) ने कहा कि विनेश फोगाट ने कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है. पीएम मोदी ने इस दौरान अन्य पदक विजेता खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जो खिलाड़ी इस ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाए उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. इस बार भले आप पदक से चूंक गए हों लेकिन आपकी मेहनत को देखते हुए मैं यह कह सकता हूं कि आप को जल्द सफलता मिलेगी.

संबंधित वीडियो