Chess Olympiad 2024: Double Gold जीतने वाला तीसरा देश बना भारत, शतरंज के शहंशाह- सबसे पहले NDTV पर

  • 32:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 24, 2024

NDTV पर आपकी मुलाक़ात उन चैंपियन खिलाड़ियों से जिन्होंने क़रीब 100 साल के ओलिंपियाड के इतिहास में डबल गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय शतरंज को आसमान पर पहुंचा दिया. बड़ी बात ये भी है कि ये कारनामा इससे पहले दुनिया के सिर्फ़ 2 देश ही कर पाये थे. रूस (Russia) और चीन (China) के बाद भारत तीसरा ऐसा देश बन गया जिसने ओलिंपियाड में डबल गोल्ड मेडल हासिल किए. विमल मोहन ने इस कारनामे को करने वाली इंटरनेशनल मास्टर वंतिका अग्रवाल, ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणवल्ली और इस टीम के कप्तान ग्रैंडमास्टर अभिजीत कुंटे से बात की.

संबंधित वीडियो