NDTV Cleanathon में परमेश्वरन अय्यर, स्वच्छता मिशन अब जन आंदोलन बन गया है

  • 5:31
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2018
पेयजल तथा सैनिटेशन सचिव परमेश्वरन अय्यर ने NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' क्लीनाथॉन के दौरान कहा, "हमने हाल ही में महात्मा गांधी इंटरनेशनल सैनिटेशन कन्वेंशन किया था, जिसमें 65 देशों ने शिरकत की थी... वहां जो हमें सीखने को मिला, वह चार 'P' थे... पब्लिक (सार्वजनिक क्षेत्र), प्राइवेट (निजी क्षेत्र), पीपल (जनता) तथा पार्टनरशिप (साझीदारी)... यह स्वच्छता मिशन अब सरकारी कार्यक्रम नहीं रहा, जनांदोलन बन गया है..." उन्होंने स्वच्छता अभियान के लिए पीएम मोदी की भी तारीफ की.

संबंधित वीडियो