1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना ने कैसे कराची बंदरगाह को आग के हवाले किया? ऑपरेशन ट्राइडेंट की पूरी कहानी, जिसमें पाकिस्तानी नौसेना घुटनों पर आ गई और सात दिन तक जलता रहा कराची का तेल डिपो! 'पाकिस्तान की कलंक कथा' के तीसरे एपिसोड में जानिए इस ऐतिहासिक जीत के पीछे की रणनीति, जांबाजों की कहानी, और भारत की ताकत!