जम्मू-कश्मीर के कठुआ में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास फिर से एक सुरंग का पता चला है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक अभियान के दौरान सुबह बोबिया गांव में सीमा पार से बनाई गई 20 फुट गहरी सुरंग का पता लगाया है. इस सुंरग में घुसने का रास्ता ढाई फुट के करीब है. पाकिस्तान की तरफ से सुंरग का एक सिरा है, जबकि दूसरा सिरा 0 लाइन के पास है. सुरंग में सुरक्षा बलों को एक कराची का बैग भी मिला है. इस सुरंग के मिलने से पाकिस्तान की साजिश का पता चलता है. इससे पहले अगस्त 2020 में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली थी. सीमा से पचास मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं.