रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जावेद अख्‍तर ने कहा- हमारा सिस्‍टम व्‍यक्ति को सुरक्षा नहीं देता

NDTV के खास कार्यक्रम प्राइम टाइम में रवीश कुमार ने मशहूर गीतकार जावेद अख्‍तर से बात की. इस बातचीत में जावेद अख्‍तर ने लोकसभा चुनाव, राष्‍ट्रवाद से लेकर तमाम मुद्दों पर बात की. सांप्रदायिकता के सवाल पर सीधे बात क्‍यों नहीं होती, इस पर जावेद अख्‍तर ने कहा कि अगर हमारा सिस्‍टम एक व्‍यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकता है तो फिर उससे हिम्‍मत कैसे मांगेंगे आप.

संबंधित वीडियो