मिनटों में पंचम दा ने बना दी थी 'सागर' फिल्म के इस गाने की धुन

  • 2:51
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

फिल्म सागर के गाने आज भी सदाबहार हैं. इन गानों को आज भी खूब गाया और गुनगुनाया जाता है. आर. डी. बर्मन के बनाए गाने थे ही ऐसे जिन्हें साल दर साल रिमिक्स भी खूब किया जाता रहा है. आज इस वीडियो में जानिए पंचम दा ने फिल्म सागर के किस गाने की धुन को कुछ मिनटों में तैयार कर दिया था. 

#RDBurman #BollywoodTrivia #Saagar