कमाल खान को गुजरे हुए करीब सवा साल का वक्त गुजर चुका है लेकिन उनकी यादें अब भी उतनी ही ताजा हैं. कमाल खान के शहर लखनऊ में उनकी यादों के चिराग आज शाम जले तो अंधेरे में वैसे ही रोशनी फैल गई जैसे वो अपनी अपनी आवाज से फैलाते थे. जावेद अख्तर समेत कई नामीगिरामी लोगों ने आज शाम को एक कार्यक्रम में शिरकत कर कमाल को याद किया.
Advertisement