Javed Akhtar ने किया कमाल ख़ान को याद, लखनऊ में एक शाम कमाल के नाम

  • 5:02
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2023
कमाल खान को गुजरे हुए करीब सवा साल का वक्त गुजर चुका है लेकिन उनकी यादें अब भी उतनी ही ताजा हैं. कमाल खान के शहर लखनऊ में उनकी यादों के चिराग आज शाम जले तो अंधेरे में वैसे ही रोशनी फैल गई जैसे वो अपनी अपनी आवाज से फैलाते थे. जावेद अख्तर समेत कई नामीगिरामी लोगों ने आज शाम को एक कार्यक्रम में शिरकत कर कमाल को याद किया. 

संबंधित वीडियो