Operation Sindoor: China ने PAK को भारत की सैन्य जानकारियां दी | X-Ray Report | NDTV India

  • 18:00
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2025

Operation Sindoor: देश के इतिहास में ऑपरेशन सिंदूर...सेना के शौर्य के तौर पर जाना जाएगा..इसमें किसी को रत्तीभर भी शंका नहीं..लेकिन अपने दुश्मन की ताकत को पहचानकर ...उसके हिसाब से जवाब देना ही नया युद्ध कौशल है... नीति और रीति है...जमाना मॉडर्न है..तो सेना को भी उसके हिसाब से अपने हथियार चाहिए...आज दिल्ली में डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने इसी बात पर जोर दिया..मॉडर्न मिलिट्री वॉरफेयर को वक्त की जरूरत बताया...लेकिन इसी दौरान थ्री फ्रंट वॉर का जिक्र कर गए...भारत के तीन दुश्मन कौन है...जवाब रिपोर्ट में मिलेंगे.  

संबंधित वीडियो