Operation Sindoor: भारत ने सात मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस कार्रवाई में भारत की सेना ने आतंकी अड्डों को खत्म किया था. एनडीटीवी के पास हाई-रेजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें आई हैं जिसमें पहली बार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर भारत के हमलों का असर नजर आ रहा है. सेनाओं की तरफ से हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों की पहचान नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों टेरर कैंप्स को ड्रोन से निशाना बनाया गया था.