कैंसर पर रिसर्च से लेकर तकनीक साझा करने को लेकर 20 देशों के ऑन्कोलॉजिस्ट दिल्ली में एक मंच पर जुटे हैं. चिंतन और मंथन इंडिया सेंट्रिक 'हेड एंड नेक' कैंसर को लेकर है. आबादी बढ़ने के साथ-साथ आदतों के चलते बीते एक दशक में करीब 3 लाख नए कैंसर के मरीज बढ़े हैं.