दिल्ली-एनसीआर इन दिनों मौसम की दोहरी मार झेल रहा है. एक तरफ जमकर बारिश (Delhi-NCR Rain) हो रही है तो दूसरी तरफ यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ (Delhi Flood Alert) जैसे हालात हैं. यमुना के आसपास के निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से हाहाकार मचा हुआ है. गुरुवार सुबह भी बारिश का दौर देखा गया और उसके साथ ही यहां बाढ़ से हालात बिगड़ गए..देखें अलग-अलग इलाकों से NDTV की Ground Report... #DelhiRains #DelhiNCR #GurugramTrafficJam #Monsoon2025 #IMDAlert #DelhiFlood #DelhiWeather #HeavyRain #MonsoonAlert #WeatherUpdate #DelhiNews