ओडिशा के गंजम जिले के कांटेई कोली गांव के रहने वाले अरुण साहू ने लकड़ी की किताब बनाकर उस पर हनुमान चालीसा उकेरी है. अरुण पेशे से कारपेंटर हैं. उन्होंने पवित्र पुस्तक के हिंदी के अक्षरों को लकड़ी पर उकेरा और उसे संकलित करके लकड़ी की किताब बनाई है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पुस्तक की प्रतियां भेंट करना चाहते हैं. (Video Credit: ANI)