केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानि CPCB ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण का हिस्सा 6 प्रतिशत से बढ़कर 19 प्रतिशत हो गया है. सीपीसीबी के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में लगातार पराली जलाने से प्रदूषण में इजाफा हो रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadda) ने कहा है कि जिस तरह से नॉर्थ एमसीडी बिना किसी गाइडलाइन की परवाह किए कूड़ा जलाकर दिल्ली की हवा में जहर घोल रही है उसके लिए एक करोड़ का फाइन लगाना कम है.