Noida Home Buyers: अगर Builder जिम्मेदारी से भागेगा तो Authority घर बनाकर देगी

  • 5:21
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024

अपना घर खरीदना सबका सपना होता है लेकिन कई बार बिल्डर की मनमानी की वजह से लोगों को फ्लैट के लिए सालों इंतेज़ार करना पड़ता है। ऐसे में नोएडा में घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। होम बायर्स के हितों का ख्याल रक्षा के लिए यमुना अथॉरिटी एक नया प्लान लेकर आयी है। अब अगर बिल्डर जिम्मेदारी से भागेगा तो अथॉरिटी बायर्स को घर बनाकर देगी। दरअसल 26 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा गया कि बायर्स को फ्लैट बुक कराते समय ही पूरा स्टांप चार्ज देना होगा। रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टु सबलीज पर अथॉरिटी के भी साइन होंगे और प्रोजेक्ट पूरा करने कि लिए आथॉरिटी की भी होगी ज़िम्मेदारी

संबंधित वीडियो