अपना घर खरीदना सबका सपना होता है लेकिन कई बार बिल्डर की मनमानी की वजह से लोगों को फ्लैट के लिए सालों इंतेज़ार करना पड़ता है। ऐसे में नोएडा में घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। होम बायर्स के हितों का ख्याल रक्षा के लिए यमुना अथॉरिटी एक नया प्लान लेकर आयी है। अब अगर बिल्डर जिम्मेदारी से भागेगा तो अथॉरिटी बायर्स को घर बनाकर देगी। दरअसल 26 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा गया कि बायर्स को फ्लैट बुक कराते समय ही पूरा स्टांप चार्ज देना होगा। रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टु सबलीज पर अथॉरिटी के भी साइन होंगे और प्रोजेक्ट पूरा करने कि लिए आथॉरिटी की भी होगी ज़िम्मेदारी