Noida GIP Mall और Adventure Island पर ED का बड़ा Action

कभी देश के सबसे बड़े मॉल में शुमार नोएडा सेक्टर 18 के मशहूर ग्रेड इंडिया पैलेस मॉल (GIP Mall) पर कानूनी शिकंजा कस गया है. जीआईपी मॉल के कुछ हिस्से को अटैच किया गया है. ईडी ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड ( IRAL की होल्डिंग कंपनी) से संबंधित 291.18 करोड़ की संपत्तियां अटैच की हैं. इसके दायरे में GIP मॉल भी आया है. एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के तहत आने वाला नोएडा का GIP मॉल करीब 3,93,737.28 स्क्वायर फुट की कमर्शियल जगह पर बना है. अब लोगों के मन में यह सवाल है कि मॉल के अंदर जा सकेंगे या नहीं.

संबंधित वीडियो