पार्टी के एकजुट होने में किसी को शंका नहीं होगी : लाल सिंह

  • 0:58
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2020
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्‍तार किया गया. एमपी विधायक लाल सिंह से एनडीटीवी के संवाददाता से बात की. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है सवा सौ से ज्यादा विधायक है. स्वाभाविक बात है कि मंत्री केवल 35 को बनना है, 5 पहले बन चुके हैं. जातिगत, भौगोलिक समीकरण का अनुभव, नए चेहरे, समन्वय इस प्रकार के व्यवस्थाओं के देखते हुए आज का मंत्रीमंडल अच्छा बनाया गया.''

संबंधित वीडियो