Pawan Singh Vs Khesarilal Yadav: बिहार की राजनीति में अब दो भोजपुरी सुपरस्टारों की एंट्री ने हलचल मचा दी है! पवन सिंह और खेसारी लाल यादव — दोनों अपने-अपने राजनीतिक खेमे में सक्रिय हो चुके हैं। पवन सिंह, जो पहले बीजेपी से निष्कासित थे, अब फिर से NDA में शामिल हो चुके हैं और उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा भी मिल गई है। बीजेपी उन्हें आरा सीट से उम्मीदवार बना सकती है। वहीं दूसरी ओर, खेसारी लाल यादव अब महागठबंधन और RJD के समर्थन में हैं और उनकी पत्नी चंदा यादव के मांझी सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है। दोनों ही स्टार्स अपनी-अपनी पत्नियों के साथ सियासत में उतर चुके हैं — पवन की पत्नी ज्योति सिंह ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अब सवाल यह है कि बिहार के मैदान में "हीरो Vs हीरो" की सियासी जंग में कौन जीतेगा? क्या यह पावर स्टार की जीत होगी या हिट मशीन की लहर? #pawansingh #khesarilalyadav #biharelections2025 #bhojpuripolitics #biharnews #ndavsrjd #pawansinghvsKhesari #biharupdates #politicalnews #pawansinghcontroversy #jyotisingh #jyoti #syedsuhail #bharatkibaatbatatahoon #pawansinghdivorce #syedsuhail #powerstar #powerstarpawansingh #biharelections2025 #biharnews #aksharasingh #biharpolitics