Jyoti Singh Bihar Election Planning: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस बार काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन पवन सिंह से अनबन के चलते उन्होंने अब खेसारी लाल यादव से चुनाव प्रचार में साथ देने की अपील की है। क्या खेसारी पवन सिंह को नाराज़ कर ज्योति का साथ देंगे? जानिए इस पूरे विवाद की पूरी कहानी इस रिपोर्ट में।