नौसेना को अगले महीने मिलेगा युद्धपोत इंफाल, जानिए किन खूबियों से है लैस 

  • 2:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2023
नौसेना को अगले महीने एक नया युद्धपोत मिलने जा रहा है. अगले महीने नौसेना में मिसाइल युक्‍त युद्धपोत इंफाल शामिल होगा. यह देश का पहला युद्धपोत है, जिसका नाम नॉर्थ-ईस्‍ट के शहर के नाम पर रखा गया है. नौसेना के प्रोजेक्‍ट  15बी के तहत इस कैटेगरी के दो युद्धपोत पहले ही नौसेना में शामिल हो चुके हैं. 
 

संबंधित वीडियो