NDTV Khabar

अगवा कर नौसैनिक को जिंदा जलाया, पुलिस जांच में जुटी

 Share

सूरज दुबे (Suraj Dubey) नाम के एक नौसैनिक को 30 जनवरी को चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) से अगवा कर लिया गया था. जिसके बाद 5 फरवरी को उन्हें जले हुए हालत में मुंबई से सटे पालघर (Palghar) जिले में पाया गया. बाद में उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 5 फरवरी को सूरज दुबे को जली हुई हालत में देखकर गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई. पुलिस की ओर से पूरे मामले की जांच जारी है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट से 30 जनवरी को सूरज को 3 अज्ञात लोगों ने अगवा किया था, और बाद में 5 फरवरी को उन्हें पालघर में जला दिया. इस मामले में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की जानकारी सामने आई है. जांच में पुलिस ने पाया कि सूरज ने कई लोगों से कर्ज लिया था. फिलहाल हत्या का मकसद क्या था इसकी जांच जारी है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com