जब भी देश में आर्थिक संकट (Economic Crisis) हो, कोई चुनौती हो या वैसे भी एक देश को हमेशा रिफोर्म्स करते रहना चाहिए. बदलाव एक ऐसी चीज है जो हमेशा स्वागत योग्य होती है लेकिन आलोचना सहित. बदलाव जीवन का नियम है लेकिन किस तरीके से वो बदलाव हो ये बहुत अहम है. जब देश में कोरोना का संकट आया तो केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तहत बहुत सारे बदलाव की घोषणा की. उसमें बहुत सारे अध्यादेश आए, कृषि विकास के लिए भी कुछ अध्यादेश आए. अब क्योंकि संसद सत्र शुरू हो गए हैं तो वो अध्यादेश अब कानून में तब्दील हो रहे हैं. लोकसभा में ये अध्यादेश पास हो गया है अब रविवार को राज्यसभा में ये विधेयक पेश होना है. इस विधेयक के खिलाफ किसान सड़कों पर और सरकार के घटक ने भी माना है ये किसान विरोधी है. अकाली दल ने कहा है कि वो संसद में इसके खिलाफ वोट करेंगे.