Chandigarh Murder Case: कनाडा-बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में गोल्डी ने कहा, 'तेरी लल्ली-शल्लियों को भी मार सकते थे...' यह धमकी तब आई है, जहां गोल्डी और उसके नए गुट ने पैरी की हत्या के बाद बिश्नोई के खिलाफ नई गैंगवॉर का संकेत दिया. लेकिन इस 'लल्ली-शल्लियों' से किसका इशारा है? आइए, डिकोड करते हैं इस गैंगवार की भाषा...