कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है. बीएमसी के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर सुरेश ककानी ने बताया कि 10 स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए स्वास्थ्यकर्मियों में किसी में भी लक्षण नहीं मिले हैं. वो लोग स्वस्थ हैं. दूसरी डोज लगने के बाद 15 दिन बाद एंटी बॉडी बनना शुरू होता है, इसलिए कोरोना प्रॉटोकॉल का पालन करना जरूरी है.