Covid 19 Latest Updates: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच IIT इंदौर की अहम रिसर्च सामने आई है....इस रिसर्च में कोविड-19 के अलग-अलग वैरिएंट्स के मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन किया गया है...अध्ययन में कई वैरिएंट्स को शामिल किया गया...लेकिन पाया गया कि सबसे घातक और ख़तरनाक डेल्टा वैरिएंट ही साबित हुआ....इसकी चपेट में आए मरीजों के शरीर पर डेल्टा वैरिएंट ने गहरे प्रभाव छोड़े हैं.....बीते कुछ महीनों में आपने कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों को अचानक हार्ट फ़ेल हो गया और उसकी मौत हो गई.....जो व्यक्ति अच्छा भला चल रहा था...नाच रहा था...वो अचानक काल के गाल में समा गया....ये रिसर्च बताती है कि डेल्टा की मार झेलने वालों में कई मरीजों में साइलेंट हार्ट फ़ेल का कारण डेल्टा वैरिएंट ही है.