आप मध्य प्रदेश महिला आयोग के दफ्तर चले जाइए. महिलाओं के अधिकार और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों में सजा की जानकारी देने वाले बड़े-बड़े पोस्टर-बैनर या पट्टिकाएं आपको मिल जाएंगी. जिन्हें देखकर आपको लगेगा यहां आधी आबादी को लेकर सजगता आला दर्जे की है. इसके अलावा हमारे सभी राजनीतिक दलों से आप बात करिए तो वे भी महिला और उनके अधिकारों को लेकर लंबे-चौड़े दावे-वादे करते मिल जाएंगे. पर सवाल ये है कि महिलाओं को धरातल पर वाकई इंसाफ मिल पा रहा है? इसका जवाब आपको राज्य महिला आयोग (State Women's Commission) के दफ्तर के अंदर घुसते ही मिल जाएगा.