MoJo: नफरत के खिलाफ इकट्ठा हुए अमन पसंद लोग

देश के 11 शहरों में अमन पसंद लोग एकसाथ जुटे और भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के खिलाफ शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराया. जाति-धर्म के नाम पर हत्याओं के विरोध में आम नागरिक इकट्ठा हुए. शान्ति से अपना विरोध दर्ज कराया. न नारेबाजी हुई, न कोई भाषण. बस हाथों में तख्ती लिए लोग अपनी सोच दर्शाते नजर आए.

संबंधित वीडियो